Search

पलामूः जमीन विवाद में चली गोली, तीन आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

Medininagar : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार की रात हुई हवाई फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में अमजद खान, मोहित और तनवीर शामिल हैं. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.


जानकारी के मुताबिक, उक्त जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. विवाद के केंद्र में सोनू खान के परिवार के होने की बात भी सामने आई है. शुक्रवार की रात विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से दबदबा दिखाने के लिए हवाई फायरिंग की गई. फायरिंग के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई. तकनीकी इनपुट और खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर रात ही डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास से तीनों आरोपियों को दबोच लिया.


पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि मुख्य आरोपी अमजद खान का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पहले भी जबरन जमीन कब्जा करने और एससी/एसटी एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को भेजा गया और तीनों आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और जांच जारी है. पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क, हथियार सप्लाई और जमीन विवाद की पृष्ठभूमि की भी छानबीन कर रही है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp