Search

लातेहारः घरेलू विवाद में पति ने ही पत्नी  को ट्रेन से दिया था धक्का

Latehar : शातिर पति ही पत्नी का हत्यारा निकाला. एक सोची समझी साजिश के तहत पति ने पत्नीि को चलती ट्रेन से धक्का दिया था और बाद में थाना में यह मामला दर्ज कराया कि उसकी पत्नी दुर्घटनावश चलती ट्रेन से गिर गयी और उसकी मौत हो गयी. दरअसल, पिछले गुरुवार को सीआइसी सेक्शोन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के टोरी-चेटर रेलवे स्टेशन के कठपुलिया के समीप रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया था. उसकी शिनाख्त लातेहार के लबरपुर ग्राम के अजय सिंह की पुत्री जूही के रूप में की गयी थी.

शव मिलने के महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस मामले का पटाक्षेप कर दिया. चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि जूही की ससुराल गढ़वा जिले के नगरउटारी में है. पति महादेव सिंह ने ही जूही देवी की चलते ट्रेन से धक्का देकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने खुलासा किया कि जूही देवी की मौत ट्रेन से गिरकर नहीं हुई, बल्कि उसके पति महादेव सिंह ने ट्रेन से धक्का देकर मार डाला. पारिवारिक विवाद में आवेश में आकर पति महादेव सिंह ने घटना को अंजाम दिया था. बाद में उसने लोगों को बरगलाने की नियत से धुरकी थाना में पत्नी के ट्रेन से गिरने का मामला दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस को उसकी मनगढंत बातों पर विश्वागस नहीं हुआ. संदेह होने पर पुलिस ने उसे सख्तीं से पूछताछ की तो वह टूट गया और हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. धुरकी पुलिस की सूचना पर चंदवा पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लिया और अग्रतर कार्रवाई के बाद उसे मंडल कारा लातेहार भेज दिया.

Follow us on WhatsApp