Search

लातेहार: अमृत महोत्सव के तहत आईकॉनिक सप्ताह, लोगों को किया गया जागरूक

Latehar: आजादी के अमृत महोत्सव तहत पंचायतों में आईकॉनिक सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान पंचायत सचिवालय में सम्मेलन आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मुखिया नरेश भगत ने की. संचालन पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने किया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए अयूब खान ने लैंगिक और बाल सुलभ समावेश पर चर्चा करते हुए कहा कि आज भी समाज में महिलाओं के साथ भेदभाव होता है. उन्हें कमजोर वर्ग के रूप में देखा जाता रहा है. वे घर और समाज दोनों जगहों पर शोषित हैं. समाज में नारी को समानता की नजरों से देखना होग और बराबर का दर्जा उन्हें देना होगा. इसे भी पढ़ें-पूजा">https://lagatar.in/pooja-singhal-also-likes-gir-cows-milk-milk-used-to-go-daily-from-bauk-veterinary-dairy-farm/">पूजा

सिंघल को भी पसंद है गिर गाय का दूध, बीएयू के वेटनरी डेयरी फार्म से प्रतिदिन जाता था दूध 

समावेशी शिक्षा पर जोर

समावेशी शिक्षा पर जोर देते हुए अयूब खान ने कहा कि आज के समय में शिक्षा क्षेत्र में भी समानता होनी चाहिए. शिक्षा मे भी भेदभाव बरती जाती है. शिक्षा से ही आमलोगों का विकास संभव है. सम्मेलन में रोजगार सेवक मुकेश अग्रवाल, मुखिया नरेश भगत ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-vigilance-regarding-rising-infection-of-corona-dc-race/">रांची:

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सतर्कता, DC हुए रेस
ये रहे मौजूद सम्मेलन में पंचायत समिति सदस्य अयूब खान, मुखिया नरेश भगत, रोजगार सेवक मुकेश अग्रवाल, ग्राम प्रधान पचु गंझू, उप मुखिया सुमन उरांव, वार्ड सदस्य जमरुल खान, सावन परहिया, सुषमा मिंज, अफसाना बीवी, चमेली देवी, सजमणि देवी, बसंती देवी, अनेश्वरी देवी, हलीमा बीवी, नूर मोहम्मद खान, रूस्तम खान, रुबी देवी, समशेरा बीवी, पूनम देवी, लालो देवी, राजमनी देवी, सोमारी देवी, सरफराज खान, देव कुमार भोक्ता, फिरदोश खान, शंकर कुमार, अहमद खान, शैलू महली, भुनेश्वर महली, सनिका मुंडा, बलेश्वर तुरी, लालधारी तुरी, गिलधारी तुरी सहित बड़ी संख्या ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp