Latehar : लातेहार पुलिस व सीसीएल की सुरक्षा टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बालुमाथ में अवैध कोयला लोड हाइवा जब्त किया गया. हाइवा पर करीब 30 टन अवैध कोयला लोड है. चालक रात के अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी ने बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
प्राथमिकी में मगध कोल परियोजना के सुरक्षा प्रभारी चमन गंझू ने कहा है कि रात्रि पाली में फील्ड गश्ती के दौरान स्टॉक संख्या 32 में अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा व एसआईएसएफ की टीम के साथ मालवाहक गाडियों का पेपर चेक किया जा रहा था. इसी क्रम में एक कोयला लदे हाइवा (JH16-एफ 0215) का चालक वाहन चेकिंग देख हाइवा को छोड़कर भाग निकला. इसके बाद सुरक्षा टीम ने हाइवा पर लोड कोयला के पेपर की छानबीन की. लेकिन कोई कागजात नहीं मिला. इसके बाद गश्ती टीम हाइवा को जब्त कर रात में ही चमातु कैंप में ले आई. आगे की कार्रवाई के लिए सुबह में हाइवा को अमरवाडीह पुलिस पिकेट को सौंप दिया गया.
इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस और सीसीएल की टीम ने वाहन जांच के दौरान अवैघ कोयला लोड हाइवा को पकड़ा है. हाइवा पर लोड कोयला से संबंधित कागजात नहीं थे. पुलिस इस मामले में सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment