Search

धनबाद लॉ कॉलेज में मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, परिसर में सुरक्षा होगी और कड़ीः प्राचार्य

Dhanbad : धनबाद शहर के दामोदरपुर स्थित धनबाद लॉ कॉलेज में बुधवार को एबीवीपी व आइसा के छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट की घटना से शैक्षणिक माहौल पर असर पड़ा है. इस घटना के बाद गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कमल किशोर ने प्रेसवार्ता कर घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने का भरोसा दिया.


 प्राचार्य ने मीडिया को बताया कि बुधवार को कॉलेज में एबीवीपी व आइसा के छात्रों के बीच पूर्व में हुए विवाद के चलते मारपीट हुई. जबकि दोनों के परिजनों को समझौता के लिए कॉलेज बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. डॉ. किशोर ने कहा कि लॉ कॉलेज 1975 से संचालित है. ऐसी घटना पहने कभी नहीं हुई थी. अब कॉलेज परिसर में कड़े नियम लागू किए जाएंगे. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा.


 उन्होंने भरोसा दिलाया कि कॉलेज में पढ़ने आने वाले छात्रों को सुरक्षित और सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराया जाएगा. छात्रों से कहा कि शिक्षा के इस पवित्र स्थान में अनुशासन सबसे पहली शर्त है. उन्होंने चेतावनी दी कि संस्थान में किसी भी तरह का असामाजिक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. वहीं शिक्षक दिवस पर कॉलेज परिसर में अश्लील गाने और नॉनवेज खाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जानकारी उन्हें मीडिया से मिली है. अगर कार्यक्रम के दौरान जानकारी मिली होती तो दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाती.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp