Search

लातेहार : रेलवे प्लेटफार्म पर नुक्कड़ नाटक कर दी गयी रेल सुरक्षा की जानकारी

Latehar :   पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मंडल के निर्देश पर लातेहार रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक मंडली के कलाकारों ने यात्रियों को रेल यातायात सुरक्षा की जानकारी दी. 

 

यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ ले जाने खतरनाक

 

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान ज्वलनशील वस्तुएं जैसे गैस सिलिंडर, स्टोव आदि ले जाना नहीं ले जाने की बाक कही. बताया कि ऐसा करना ना केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे बड़ी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं. मंडली के सदस्यों ने ट्रेन में सिगरेट पीने को भी खतरनाक बताते हुए इससे बचने की अपील की. 

 

समपार फाटकों पर विशेष जागरूकता

 

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानव रहित समपार फाटकों पर सावधानी बरतने की अपील की गयी. कलाकारों ने दर्शकों को बताया कि फाटक पार करते समय दोनों ओर देखकर ही आगे बढ़ें और मोबाइल फोन का उपयोग बिल्कुल न करें, ताकि आने वाली ट्रेन की आवाज सुनी जा सके. 

 

मानव युक्त समपार फाटकों पर भी नियमों का पालन करने और फाटक बंद रहने की स्थिति में धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करने की अपील की गयी. कलाकारों ने कहा कि आपके परिजन घर पर आपका इंतजार कर रहे हैं, उनके पास कोई दुखद खबर न पहुंचे, यह आपकी जिम्मेदारी है. 

 

दर्शकों ने लिया संकल्प

 

काफी संख्‍या में दर्शकों ने नुक्‍कड़ नाटक देखा और रेल यातायात नियमों का पालन करने का संकल्‍प लिया. लोगों ने कहा कि यह नुक्‍कड़ नाटक काफी उपयोगी साबित हुआ और लोगों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. कहा कि आपकी सुरक्षा आपके हाथों में ही है. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp