Latehar : मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने शुक्रवार को अपने पैतृक आवास मंगरा में बरवाडीह प्रखंड की सभी दुर्गा पूजा समितियों के पदधारियों को सम्मानित किया. उन्होंने समिति के सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट किया और आर्थिक सहयोग भी किया. समारोह का शुभारंभ मां दुर्गा की पूजा के बाद पुजारी आलोक मिश्रा ने तिलक-चंदन लगाकर किया.
इस दौरान प्रखंड के रेलवे क्लब, पंचमुखी मंदिर, आदिशक्ति मंदिर, गढ़वाटांड़, सरईडीह मंदिर, पोखरी खुर्द, नावाडीह, छिपादोहर मंडल, मोरवाई, लात, केचकी समेत दो दर्जन से अधिक पूजा समितियों के पदाधिकारी और सदस्यों को सम्मानित किया गया.
विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र मां दुर्गा के आशीर्वाद से बसा हुआ है. समारोह का उदेश्य क्षेत्र की सभी पूजा समितियों को एक जगह एक मंच पर जोड़ कर उन्हें एकता और भाईचारे को निभाना है. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, अनिल कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, प्रेम सिंह (पिंटू), शिवानंद तिवारी, मनोज जायसवाल, राजू प्रसाद, उमेश प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, सखी चंद प्रसाद, मंयक विश्वकर्मा, दीपक राज, राजन सिंह, नीतीश कुमार, सुजीत गुप्ता, मिथिलेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment