Search

लातेहारः राज्य  पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष से मिले सदस्य, किया अभिनंदन

Latehar : झारखंड सरकार ने पूर्व विधायक जानकी यादव को झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया है. उनके योगदान के बाद आयोग के सदस्य लातेहार निवासी लक्ष्मण यादव ने रांची के सर्किट हाउस में अध्य‍क्ष से मुलाकात की और बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दीं. लक्षमण यादव ने कहा कि जानकी यादव के अध्यक्ष बनने से आयोग के कामकाज में अब तेजी आयेगी. पिछड़े वर्ग के लोगों की समस्याओं के निष्पादन में भी तेजी आएगी. मौके पर रंजीत यादव भी मौजूद थे.

ज्ञात हो कि सरकार ने पिछले दिनों जानकी यादव को आयोग का अध्यक्ष व नरेश वर्मा को सदस्य नियुक्त  किया था. जानकी यादव 2024 में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. जबकि नरेश वर्मा झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सचिव थे. आयोग में पहले से नंदकिशोर मेहता व लक्ष्मण यादव बतौर सदस्य् कार्यरत हैं. अब आयोग में सदस्या के सभी पद भर चुके हैं. इससे आयोग के कामकाज व अन्यज गतिविधियों मे तेजी आयेगी.

Follow us on WhatsApp