Latehar : भाजपा विधायक प्रकाश राम ने विधानसभा के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को बालूमाथ प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा देने का मामला उठाया. उन्होंने अपने गैर सरकारी संकल्प में बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड को मिलाकर बालूमाथ को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा देने की सरकार से मांग की. कहा कि तीनों प्रखंडों की सीमाएं पलामू, चतरा व रांची जिले से मिलती हैं. यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग बहुल क्षेत्र है.
सरकार की ओर से जवाब देते हुए मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि बालूमाथ पुलिस अनुमंडल के रूप में काम कर रही है. अगर डीसी का आयुक्त के माध्यम से बालूमाथ को पूर्ण रूप से अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव आता है, तो सरकार इस पर आगे की कार्रवाई कर सकती है. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के हस्तक्षेप के बाद इस पर समय सीमा के भीतर सरकार द्वारा नीतिगत निर्णय लिये जाने के आश्वाशन के बाद विधायक प्रकाश राम ने गैर सरकारी संकल्प को वापस लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment