Latehar : लातेहार नगर पंचायत की टीम ने नगर पंचायत क्षेत्र के व्यrवायकि प्रतिष्ठाहनों में ट्रेड लाइसेंस जांच अभियान चलाया. इस दौरान शहर के थाना चौक व चटनाही चौक के आसपास के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ट्रेड लाइसेंस की जांच की गयी. जिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं था, उन्हें नोटिस थमाते हुए जल्द ट्रेड लाइसेंस बनाने का निर्देश दिया गया. टीम ने चेतावनी दी कि ट्रेड लाइसेंस नहीं बनवाने पर संबंधित प्रतिष्ठा को सील करते हुए 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.
जांच टीम ने धनंजय टेलीकॉम चटनाही रोड, तेजस हर्बल, दीपक फास्ट फूड, किशोर किराना दुकान सहित अन्य दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. ज्ञात हो कि इसके पूर्व आरओ वाटर (वाटर उपचार संयंत्र) को लाइसेंस नहीं रहने पर सील किया जा चुका है. सिटी मैनेजर राजकुमार वर्मा ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अविलंब ट्रेड लाइसेंस बनवा लेने की अपील की. जांच अभियान में सिटी मैनेजर वर्मा के अलावा जन सुविधा केंद्र के टीम लीडर आदित्य कुमार, टैक्स कलेक्टर महेश कुमार सहित अन्य शामिल थे.