Search

लातेहारः जिला झामुमो के नए पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

Latehar : लातेहार जिला परिसदन भवन में आयोजित समारोह में झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने पार्टी की जिला कमेटी के नव नियुक्तू पदाधिकारियों को सम्मािनित किया. नई कमेटी में उपाध्यदक्ष शीतमोहन मुंडा, संगठन सचिव गोपाल सिंह, प्रभात कुमार व मो. परवेज (महुआडांड़़), सह सचिव अशोक पांडेय, रामवृक्ष गंझू, ईश्वउर उरांव व सुरेश उरांव, प्रवक्ता, शमसेर खान (चंदवा) व सुशील यादव को बनाया गया है. कार्यकारिणी समिति में 71 सदस्य  शामिल हैं.

 बैद्यनाथ राम ने कहा कि जिला व अन्य कमेटियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने की आवश्यनकता है. नई क‍मेटी मे सभी वर्गों के लोगों को तरजीह दी गई है. संगठन का प्रयास है कि पंचायत स्तथर तक बेहतर कार्य हो और सरकार की कल्यागणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले. झामुमो जिला अध्याक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव ने कहा कि कमेटी में काफी उर्जावान लोग हैं. मौके पर जिला 20 सूत्री समिति के उपाध्क्षा अरुण कुमार दुबे, जिला सचिव बुद्धेश्वर उरांव, केंद्रीय सदस्य ममता सिंह, दीपक कुमार, चंदन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp