Latehar : एनएसयूआई की लातेहार जिला इकाई की पहल पर शहर के बनवारी शाहू महाविद्यालय कैंपस में शनिवार को अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के लिए शिविर लगाया गया. शिविर में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि एनएसयूआई देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र इकाई है. इसकी स्थापना नौ अप्रैल 1971 को इंदिरा गांधी ने की थी.
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अधिकारों की रक्षा करना और उनकी आवाज उठाना है. छात्रों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, छात्रों को सामाजिक और राजनीतिक रूप से जागरूक करना है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष बसंत सिंह, कॉलेज अध्यक्ष रोशन कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष कविता कुमारी, प्रीति कुमारी, सचिव चमेली कुमारी, सुरिन्ता, कुमारी, चांदनी, सुमंती सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment