Search

लातेहारः 27% आरक्षण लेने के लिए ओबीसी एकजुट हों- राजद

Latehar : राजद पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की लातेहार जिला इकाई की बैठक शहर के एक होटल में हुई. अध्यक्षता राजद नेता बलराम प्रसाद साहू ने की. राजद पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने यहां ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण को शून्य कर दिया. जबकि एकीकृत बिहार में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता था. उन्होंने सभी ओबीसी वर्ग से 27 प्रतिशत आरक्षण प्राप्तद करने के लिए एकजुट होने की अपील की.


 बैठक में  बलराम प्रसाद साहू को राजद पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का लातेहार जिला अध्यक्ष बनाने की मांग की गयी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राम प्रवेश यादव, प्रदेश महासचिव अजय चन्द्रवंशी, सुरेश राम, सचिव मोहर सिंह यादव, रंजीत यादव, बली यादव, भोला सिंह, राजू रंजन प्रसाद, अजीत कुमार, कमलेश प्रसाद, शम्भु प्रसाद, प्रीतलाल यादव, नेजाम अंसारी, जीतेन्द्र यादव, अब्दुल रसीद, पंचम प्रजापति, पंकज सिन्हा, राजकिशोर प्रसाद, सुघराम उरांव, आनंद प्रसाद, गोपाल प्रसाद, श्याम बिहारी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp