Latehar : एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर जिले में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने हेरहंज थाना क्षेत्र में 16 एकड़ में लगी अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया है.
जानकारी के अनुसार, एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि इचाक और डोराग गांव के बीच सघन वन क्षेत्र वाली भूमि में बड़े पैमाने अवैध अफीम की खेती की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि 16 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से अफीम के पौधे लहलहा रहे हैं.
पुलिस ने ट्रैक्टर की मदद अफीम की खेती को जड़ से उखाड़कर पूरी तरह से नष्ट कर दिया, जिससे तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment