Search

विनय चौबे की पत्नी के दो लॉकर फ्रीज, आय से अधिक संपत्ति मामले के आरोपियों के पास हैं दो दर्जन से ज्यादा बैंक खाते

Ranchi :  झारखंड एसीबी शराब घोटाला, हजारीबाग वन भूमि घोटाला और सेवायत भूमि घोटाला के जरिए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपियों के बैंक अकाउंट बारीकी से खंगाल रही है. इसके साथ-साथ एजेंसी इस बात की भी जानकारी भी जुटा रही है कि आय से अधिक संपत्ति से जुड़े केस के आरोपियों के पास किस-किस बैंक के लॉकर हैं.

 

एसीबी ने झारखंड में संचालित हो रहे सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक को पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी है कि सस्पेंडेड IAS विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह, उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह, विनय चौबे के साले शिपीज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी और विनय चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी के पास किस-किस बैंक में कितने अकाउंट हैं. बैंक अकाउंट के साथ-साथ इन आरोपियों ने कितना लॉकर ले रखा है. पत्र में यह भी कहा गया है कि यदि उक्त लोगों के नाम पर कोई लॉकर है तो उसे अगले आदेश तक फ्रिज कर दिया जाए. 

 

अब तक यह जानकारी सामने आई है कि विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता के नाम पर एसबीआई बैंक के दो लॉकर हैं. एसीबी कुल दो दर्जन से ज्यादा बैंक अकाउंट खंगालकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विनय चौबे के अलग-अलग जिलों में डीसी और उत्पाद विभाग में सचिव रहते हुए कितने पैसों का भ्रष्टाचार किया गया है और भ्रष्टाचार के जरिए की गई काली कमाई को कैसे और कहां इन्वेस्ट किया गया है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp