Ranchi : झारखंड में शराब घोटाला, आय से अधिक संपत्ति और भूमि घोटाले से जुड़े मामलों में निलंबित आईएएस विनय चौबे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हाल ही में चार करोड़ से अधिक की धनराशि से संबंधित एक मनी ट्रेल का पता लगाया है, जिसके संबंध में आज (मंगलवार) विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से पूछताछ की जाएगी.
एसीबी की टीम पूछताछ के लिए आज स्वप्ना संचिता के आवास पर जाएगी. वित्तीय विश्लेषण के दौरान सामने आया यह नया मनी ट्रेल पूर्व में जांच में उजागर हुए तथ्यों से अलग है. जांच एजेंसी के अनुसार, इस मनी ट्रेल में नकद लेन-देन, अनेक बैंक खातों के माध्यम से धन का स्थानांतरण, और परस्पर जुड़े सुनियोजित वित्तीय व्यवहार के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं.
स्वप्ना संचिता की भूमिका और विनय सिंह का सहयोग
एसीबी ने प्रथम दृष्टया पाया है कि स्वप्ना संचिता इस अतिरिक्त मनी ट्रेल से जुड़ी कुछ प्रमुख वित्तीय गतिविधियों में शामिल रही हैं. ये गतिविधियां सीधे तौर पर आईएएस विनय चौबे से संबंधित चल रहे घोटालों की जांच से संबंधित है. जांच में यह भी उजागर हुआ है कि ये वित्तीय गतिविधियां व्यक्तिगत स्तर पर नहीं, बल्कि विनय सिंह के साथ समन्वय में संचालित की गईं. विनय सिंह को आईएएस चौबे का निकट सहयोगी बताया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment