Ranchi/Latehar: लातेहार पुलिस ने एसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में नक्सलवाद के साथ-साथ संगठित अपराध के खिलाफ भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. पिछले एक साल के दौरान पुलिस टीम ने संगठित अपराध से संबंधित 23 मामलों में शामिल कुल 66 अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है.
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से छह बम, 16 देशी पिस्टल, तीन देशी कट्टा 84 गोलियां समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी ज़ब्त किए हैं.
एसपी कुमार गौरव ने इस संबंध में बताया कि संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी है और यह निरंतर चलती रहेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा.
लंबित कांडों की संख्या में आई महत्वपूर्ण कमी
लातेहार पुलिस ने आपराधिक मामलों के त्वरित निष्पादन में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है. साल 2025 में जनवरी से नवंबर महीने तक, पुलिस ने कुल 1350 कांडों का निष्पादन किया है. इस कार्रवाई के बाद लातेहार जिले में अब लंबित कांडों की संख्या कम होकर मात्र 818 रह गई है, जो लंबित कांडों की संख्या में 21.42% की कमी है.
जानें किस महीने कितने कांडों का किया गया निष्पादन
- जनवरी: 136
- फरवरी:120
- मार्च:135
- अप्रैल: 139
- मई:123
- जून:120
- जुलाई: 123
- अगस्त: 114
- सितंबर:113
- अक्टूबर:118
- नवंबर: 109
- कुल: 1350
904 वारंट और कुर्की के मामलों का निष्पादन
आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में लातेहार पुलिस ने जनवरी से नवंबर महीने तक वारंट और कुर्की से संबंधित कुल 904 मामलों का भी निष्पादन किया है. जिनमें वारंट के मामले 871 है और कुर्की के मामले 33 है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment