Search

लातेहारः पुलिस ने 15 एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट की

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस जिले में अफीम की खेती के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने  हेरहंज थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में 15 एकड़ भूमि लगी अफीम की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से अफीम तस्करों को बड़ा नुकसान हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हेरहंज थाना क्षेत्र के मारी व पाडरम गांव के बीच स्थित जंगल इलाके में अफीम की खेती नष्ट किया है.


एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई के लिए  थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. पुलिस की टीम पांच ट्रैक्टरों के साथ चिह्नित स्थल पर पहुंची और अफीम की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया.


एसपी कुमार गौरव ने बताया कि जिले के हेरहंज, बारियातु समेत अन्य प्रखंडों के बॉर्डर एरिया में तस्कर अफीम की खेती करते हैं. पुलिस अफीम की खेती को पूरी तरह नष्ट करने के लिए अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी पुलिस अफीम की खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए लगभग 800 एकड़ भूमि पर लगाई गई अफीम की फसल को नष्ट कर दिया था. इस बार भी पुलिस पूरी तरह अलर्ट है.


एसपी ने बताया कि इस वर्ष सरकार के निर्देश पर लातेहार पुलिस ने प्री-कल्टीवेशन ड्राइव भी चलाया था. जिसके तहत ग्रामीणों के साथ-साथ संबंधित गांव के जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मियों को अफीम की खेती पर कड़ी नजर रखने के लिए जागरूक भी किया गया था. लोगों को कानूनी प्रावधान की भी जानकारी दी गई थी. उन्होंने बताया कि अफीम की खेती की निगरानी सैटेलाइट के माध्यम से भी की जा रही है. सेटेलाइट इमेज के आधार पर अफीम की खेती को चिह्नित कर कार्रवाई हो रही है. अभियान आगे भी जारी रहेगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp