Search

धनबाद से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनें होंगी स्थाई, रेल मंत्री ने दी सहमति

Dhanbad : धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने ‘टीम झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन’ के प्रतिनिधियों के साथ नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान धनबाद और आसपास के क्षेत्रों की लंबित रेल जरूरतों पर विस्तार से चर्चा हुई. वार्ता सकारात्मक रही और रेल मंत्री ने ज्यादातर मांगों पर सहमति जताई. उन्होंने धनबाद से चलने वाले कई स्पेशल ट्रेनों नियमित (स्थाई परिचाल) करने पर भी सहमति दी.


सांसद ढुल्लू महतो की मांग पर रेल मंत्री ने धनबाद से दो नई ट्रेन चलाने को मंजूरी दी. इनमें धनबाद से बेंगलुरु (वाया बोकारो-रांची) व धनबाद से बक्सर के लिए सीधी ट्रेन शामिल है.


इन स्पेशल ट्रेनों को स्थाई करने पर सहमति


.धनबाद-एलटीटी (मुंबई) स्पेशल

.धनबाद–जम्मूतवी स्पेशल

.कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल (बेंगलुरु-सीएमसी वेल्लोर जाने वालों के लिए जरूरी)

.उधना-धनबाद स्पेशल

.भुवनेश्वर–धनबाद स्पेशल

सांसद ने रेल मंत्री के दिए ये प्रस्ताव भी


वार्ता के दौरान सांसद ने धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव कुमारधुबी स्टेशन पर करने की मांग की. इस पर रेल मंत्री ने यह प्रस्ताव संबंधित जोन को भेजने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही सांसद ने भागा स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण करने, खानूडीह-आद्रा रूट पर दो जोड़ी तेज मेमू ट्रेन चलाने, बोकारो-आसनसोल, बोकारो-रांची–आसनसोल, बोकारो-चोपन, बोकारो-धनबाद के लिए मेमू ट्रेन चलाने, स्टेशनों पर वॉटर एटीएम व आरओ पानी की सुविधा, बोकारो रेलवे कॉलोनी का जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव दिया. इस पर रेल मंत्री ने कहा कि सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता सूची में रखा जाएगा. साथ ही संबंधित मंडलों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp