Search

रांची: दो जेल अधीक्षकों का तबादला, होटवार जेल अधीक्षक बने कुमार चंद्रशेखर

Ranchi : सरकार ने दो जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया है. गृह-कारा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. सरकार ने सेंट्रल जेल दुमका के अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल का अधीक्षक बनाया है. 

 

बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के अधीक्षक का पद लंबे समय से खाली था. इस जेल को प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देकर चलाया जा रहा था. सरकार ने पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे जीतेंद्र कुमार को दुमका सेंट्रल जेल का अधीक्षक बनाया है.

 

जीतेंद्र कुमार हजारीबाग सेंट्रल जेल के अधीक्षक के पद पर पदस्थापित थे. लेकिन हजारीबाग सेंट्रल जेल में नेक्सजेन के मालिक विनय कुमार सिंह को फोन की सुविधा उपलब्ध कराने के मामले की छानबीन के दौरान वह बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित थे.

 

जेल के अधिकारियों द्वारा कोशिश करने के बावजूद उनसे संपर्क नहीं होने की वजह से उन्हें हजारीबग सेंट्रल जेल के अधीक्षक के पद से हटाते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को जेल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.

 

सरकार ने इन दोनों अधिकारियों के अलावा हजारीबाग सेंट्रल जेल के वर्तमान अधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सुमन को ओपेन जेल का अतिरिक्त प्रभार दिया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp