Ranchi : झारखंड इस वर्ष पूर्वी जोन स्कूल बैंड प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तहत यह प्रतियोगिता 14–15 दिसंबर 2025 को खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी.
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पूर्वी भारत के 11 राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम की स्कूल बैंड टीमें भाग लेंगी. यहां से चयनित चार टीमें राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाएंगी.
आयोजन सचिव एवं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने कहा कि यह अवसर झारखंड के लिए गर्व का विषय है. यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, ताल–लय, समरसता और राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा देने का मंच है.
उन्होंने बताया कि आवास, भोजन, सुरक्षा, परिवहन और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी तेजी से चल रही है. प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा प्रदर्शित होगी, बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर और आयोजन क्षमता भी राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment