Search

लातेहार पुलिस ने भीषण ठंड में जरूरतमंदों को बांटे कंबल

Latehar : लातेहार जिले में पड़ रही भीषण ठंड और शीत लहर को देखते हुए एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर लातेहार पुलिस ने एक सराहनीय पहल की है. 

 

मानवता का परिचय देते हुए लातेहार पुलिस की टीम ने आ शनिवार को सुदूरवर्ती और दुर्गम गांव डोरांग के परहिया टोला में पहुंचकर जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया. 

 

लातेहार और इसके आसपास के क्षेत्रों में दिसंबर के महीने में पारा काफी गिर चुका है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. विशेष रूप से जंगल और पहाड़ों के बीच बसे परहिया जैसे अति-पिछड़े समुदाय, जो मुख्यधारा से दूर हैं, उनके लिए यह ठंड जानलेवा साबित हो सकती है.

 

एसपी कुमार गौरव ने इन चुनौतियों को संज्ञान में लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था कि वे अपने-अपने क्षेत्र के जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें राहत सामग्री प्रदान करें.

 

इसी क्रम में पुलिस की टीम दुर्गम रास्तों को पार करते हुए डोरांग गांव के परहिया टोला पहुंची. इस टोला में रहने वाले अधिकांश परिवार अत्यंत गरीब हैं और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी संघर्ष करते हैं.

 

पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों सहित कई जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए. कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी.

 

गांव के एक बुजुर्ग ने इस पहल के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भयंकर ठंड में ये कंबल हमारे लिए भगवान के दिए तोहफे से कम नहीं है.

 

एसपी ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस का काम केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं है, बल्कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना भी है. उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले के अन्य सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी जारी रहेगा ताकि ठंड से किसी भी नागरिक को परेशानी न हो.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp