Search

लातेहार: पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक, कानूनों व अधिकारों के बारे में दी जानकारी

Latehar : लातेहार थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय, लातेहार में जागरुकता अभियान चलाया गया. 

 

एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम विद्यालय की आठवीं और नौवीं कक्षा की छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी.

 

कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी, लातेहार ने छात्राओं को घरेलू हिंसा, महिला के विरुद्ध अपराध, पॉक्सो एक्ट, लैंगिक अपराध, बाल विवाह और महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों और अधिकारों के बारे में विस्तार से समझाया.

 

उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की हिंसा या अपराध की स्थिति में छात्राएं बिना डर के पुलिस और संबंधित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकती हैं. महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने, गलत गतिविधियों का विरोध करने और जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता लेने के लिए प्रेरित किया.

 

साथ ही उन्होंने पुलिस द्वारा उपलब्ध सहायता तंत्र और शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया की भी जानकारी दी. छात्राओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जागरुकता कार्यक्रम से छात्राओं को कई अहम जानकारी मिलती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp