Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना की पुलिस ने फरार अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने अभियुक्त अमन कुमार गुप्ता के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. इस मामले में बालूमाथ थाना में कांड संख्या 22/2023 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें बालूमाथ के गोबरी टोला निवासी बृजलाल प्रसाद गुप्ता के पुत्र अमन कुमार गुप्ता को आरोपी बनाया गया था. वह काफी समय से फरार चल रहा है. कोर्ट के आदेश पर अमरवाड़ीह पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा पुलिस जवानों के साथ उसके घर पहुंचे और इश्तेहार चिपकाया.
पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा ने बताया कि अभियुक्त को एक माह के भीतर कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है. निर्धारित समय सीमा के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करने पर उसकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में उसके परिजनों को हिदायत दे दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment