Search

पलामूः स्वास्थ्य विभाग में बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा, सिविल सर्जन के नाम पर घूस मांगने का केस दर्ज

Medininagar : पलामू जिला स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. ठगों द्वारा अभ्यर्थियों को फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर सिविल सर्जन के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी. मामले की जानकारी मिलते ही पलामू सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने मेदिनीनगर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

 

जानकारी के अनुसार, कुछ माह पहले पलामू स्वास्थ्य विभाग में एएनएम, जीएनएम, फार्मासिस्ट समेत कई पदों पर अनुबंध के आधार पर बहाली की प्रक्रिया पूरी की गई थी. इसी बहाली का फायदा उठाकर ठगों ने अभ्यर्थियों को निशाना बनाया. वाट्एप कॉल और मैसेज के माध्यम से अभ्यर्थियों से संपर्क कर फर्जी नियुक्ति पत्र भेजे गए और नियुक्ति के एवज में पैसों की मांग की गई.

 

सिविल सर्जन डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहाली की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न की जा चुकी है. वहीं, फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर सिविल सर्जन के नाम का दुरुपयोग करते हुए अभ्यर्थियों से पैसे की उगाही करने का प्रयास किया गया. मामले को लेकर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि सिविल सर्जन के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फर्जी नियुक्ति पत्र भेजने व पैसे मांगने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp