Latehar : बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार निवासी दो फरार वारंटियों (अभियुक्तों) के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश के आलोक में उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया. वारंटी जमुना भुईयां (पिता मैरो भुईयां) और सकेश्वर भुईयां (पिता अग्नु भुईयां) रजवार गांव के रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ बिहार के बक्सर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. कोर्ट के आदेश के आलोक में थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर एएसआई संजय चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर दोनों अभियुक्तों के घर इश्तेहार चस्पा किया.
दोनों अभियुक्त वर्षों से फरार चल रहे हैं. एएसआई संजय चौधरी ने बताया कि यदि दोनों अभियुक्त एक माह के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून का खौफ और प्रशासन की गंभीरता दोनों का संदेश गया है. पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि न्यायालय के निर्देश की अवहेलना करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment