Search

लातेहार :  अधिवक्‍ता संघ के अध्‍यक्ष ने नव आगंतुक अधिवक्‍ता का स्‍वागत किया

Latehar : जिला अधिवक्ता संघ के अध्‍यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव व सचिव संजय कुमार ने नव आगंतुक अधिवक्ता सुश्री अमूल्या रंजन का स्वागत किया. उन्‍होंने सुश्री रंजन का मुंह मीठा कराया और उसके उज्‍जवल भविष्‍य के लिए कामना की. मौके पर सचिव श्री कुमार ने कहा कि वकालत का पेशा पूरी ईमानदारी और मेहनत से करने की जरूरत है. अधिवक्ता का कार्य पूरी जिम्मेवारी का कार्य होता है.

 

मुवक्किल अधिवक्ता को अपने मुकदमे की पूरी कार्रवाई सौंप देते हैं, इसलिए उन्हें पूरी निष्ठा एवं तन्मयता से अदालतों में पैरवी करनी चाहिए. इसके पूर्व संघ के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वकालत गरिमामय पेशा है. युवाओं के इस पेशे में आने से समाज को काफी आशा है.

 

मालूम हो सुश्री रंजन शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी होटल कार्निवल के प्रोपराइटर राजू रंजन प्रसाद की सुपुत्री और वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार की भतीजी है. अधिवक्तागणों ने सुश्री रंजन के उज्जवल भविष्य की कामना किया है. संघ के सचिव श्री संजय कुमार ने नव आगंतुक अधिवक्ता को उपहार देकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया. साथ ही श्री कुमार ने उन्हें एक मुकदमे की ब्रीफ देकर उत्साहित किया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp