Search

लातेहारः परियोजना निदेशक ने एसटी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

Latehar :  लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर आईटीडीए के परियोजना निदेशक प्रवीण गगराई ने गुरुवार को अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय, गारू का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया. शौचालय की स्थिति देख वह भड़क गए. प्राचार्य व कर्मियों को फटकार लगाते हुये साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

ज्ञात हो कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कदर्ष अभियान योजना के तहत 15 से 30 जून तक जिले के सभी प्रखंडों में शिवरि का आयोजन किया जायेगा. डीसी ने गत बुधवार को प्रेसवार्ता में कहा था कि जनजातीय गौरव वर्ष 2025 के तहत लातेहार जिले के 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्याी वाले अनुसूचित जनजाति बहुल 90 पंचायतों के 269 गांवों में अनुसूचित जनजाति समुदाय के विकास के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जायेगा. शिविर में अनुसूचित जनजाति खासकर आदिम जनजाति‍ समुदाय के लोगों को कई प्रकार की सेवायें उपलब्धि करायी जायेंगी. इनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्माकन भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थांनीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जनधन खाता, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन व पीएम विश्वककर्मा योजना आदि का लाभ शामिल है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp