Search

लातेहारः मनिका कॉलेज में अव्यवस्था  के खिलाफ झाछामो का धरना-प्रदर्शन

Latehar : मनिका डिग्री कॉलेज में व्याप्त शैक्षणिक अव्यरवस्था के खिलाफ झारखंड छात्र मोर्चा ने सोमवार को कॉलेज के सामने धरना-प्रदर्शन किया. छात्र नेता उत्तम कुमार ने कहा कि कॉलेज की स्थापना के सात वर्षों में यहां की व्यवस्था नहीं सुधरी. कॉलेड में शिक्षकों की भारी कमी है. वरीय अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद शिक्षकों की नियुक्ति की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. कॉलेज में अर्थशास्त्र के शिक्षक नही है. वाणिज्य संकाय के शिक्षक को अर्थशास्त्र पढ़ाने का जिम्मा दे दिया गया है. पुस्तकालय में लाखों किताबें धूल फांक रही हैं.


उत्तम कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर डिग्री कॉलेज मनिका के साथ सौतेला व्यईवहार करने का आरोप लगाया. छात्र कुलदीप ने बताया कि कॉलेज में सेशन लेट होने के कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. धरना के बाद कुलपति के नाम 12 सूत्री मांग पत्र प्रचार्य को सौंपा गया.

 ज्ञापन में सभी सत्रों को नियमित करने, सभी संकायों में शिक्षकों की नियुक्ति करने, पुस्तकालय, कंप्यूरटर लैब व विज्ञान प्रयोगशाला को इस्तेिमाल लायक बनाने, सभी परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द घोषित करने, नियमित व बैकलॉग परीक्षाओं की तारीख शीघ्र प्रकाशित करने, अगले सत्र से भूगोल की पढ़ाई के साथ-साथ स्नातकोत्तर की कक्षायें शुरू कराने की मांग की शामिल है. प्रदर्शन में बलि यादव, कलाम अंसारी, उदित यादव, आशीष कुमार, अर्जुन यादव, अमरजीत यादव, गणित कुमार, सुजीत ठाकुर, रोहित यादव, सरस्वती कुमारी, रीना, रितिका, सुनीता मुनिया समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp