Search

लातेहार : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण का आयोजन

Latehar :  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर उप विकास आयुक्त  सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया .आज के जन शिकायत निवारण में कुल 09 आवेदन प्राप्त हुए, जो मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण, जमीन विवाद, आवास, चापानल लगवाने से संबंधी जुड़े आवेदन आये. उप विकास आयुक्त ने जन शिकायत निवारण में उपस्थित लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएं सुनी एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा.उपायुक्त के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन के लिए जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है.

 

Follow us on WhatsApp