Search

लातेहार : अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी जारी, पुलिस ने 160 किलो महुआ किया नष्ट

Latehar : जिले में अवैध देशी शराब बनाने एवं बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर जिला पुलिस और उत्पाद विभाग यह अभियान चलाया रही है. मंगलवार को भी सदर प्रखंड के बहेराटांड़, बारियातू खालसा, बेरीटोड़, तूपूखर्द, रेलवे स्टेशन, सिमरियाटांड़ और डीही मुरूप क्षेत्र में अवैध देशी शराब बनाने और बेचने वाले ठिकानों पर छापामारी की गयी. पुलिस ने छापेमारी कर 160 किलो जावा महुआ नष्ट किया. इसके अलावा 40 लीटर चुलाई शराब, 1.22 लीटर विदेशी शराब और 7.15 लीटर बीयर बरामद किया. (पढ़ें, भाजपा">https://lagatar.in/bjp-executive-meeting-on-january-16-17-extension-of-naddas-tenure-may-be-approved/">भाजपा

कार्यकारिणी की बैठक 16-17 जनवरी को, जेपी नड्डा के कार्यकाल के विस्तार पर लग सकती है मुहर)

महिलाओं को फूलो झानो आर्शीवाद योजना का लाभ उठाने को कहा

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अवैध शराब का धंधा करने वालों को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि अगर अवैध शराब बनाते या बेचते पकड़ा गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने दारू हड़िया बचने वाली महिलाओं को यह धंधा छोड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार फूलो झानो आर्शीवाद योजना से जोड़कर ऐसी महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करा रही है. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/hearing-in-hc-on-petition-of-former-giridih-mayor-sunil-paswan-know-what-happened/">गिरिडीह

के पूर्व मेयर सुनील पासवान की याचिका पर HC में सुनवाई, जानिए क्या हुआ
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp