Search

लातेहार : राकेश दुबे ने राज्यपाल से दोनों डिग्री कॉलेज खुलवाने की मांग की

Latehar : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार गुरूवार को पलामू जाने के क्रम में लातेहार परिषदन में अल्प विश्राम के लिए रुके थे. इस दौरान उपायुक्त उत्कंर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने राज्यपाल को पौधा भेंट कर स्वागत किया. 

 

मौके पर जिला पुलिस बल के द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दी गयी. स्था‍नीय परिषदन में ही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे ने लातेहार जिला मुख्यालय में बन कर तैयार दोनों डिग्री कॉलेजों को खुलवाने की मांग राज्‍यपाल संतोष गंगवार से की.

 

इसे लेकर उन्होंंने राज्यपाल श्री गंगवार को एक आवेदन सौंपा है. श्री दुबे ने बताया कि लातेहार में मॉडल डिग्री कॉलेज और मॉडल डिग्री महिला कॉलेज का भवन बन कर तैयार है. लेकिन दोनों ही कॉलेजों में अभी तक पठन-पाठन का कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

 

इस कारण यहां के छात्र व छात्राओं को उच्चत शिक्षा के लिए भटकना पड़ रहा है. मौके पर पूर्व जिला परिषद् सदस्य रामदेव सिंह, युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार पांडेय, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी पंकज यादव व अनूज तिवारी आदि मौजूद थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp