Search

जनता के भरोसे ने सदर अस्पताल को दिलाया पहला स्थान : डॉ. प्रभात

Ranchi :  रांची का सदर अस्पताल आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में देशभर में पहले स्थान पर रहा है. पिछले साल यह दूसरे स्थान पर था. मेडिकल कॉलेज और अन्य सरकारी संस्थानों की श्रेणी में भी इसे चौथा स्थान मिला है.


इस उपलब्धि पर सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि यह पूरी टीम का संयुक्त प्रयास है. उन्होंने कहा कि प्रशासन, सरकार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और अपर मुख्य सचिव के सहयोग से यह संभव हो पाया.

 

डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि डॉक्टरों, नर्सों, ग्रुप डी कर्मचारियों और सभी स्टाफ ने एक टीम के तौर पर काम किया. मीडिया ने भी लोगों को जागरूक कर अस्पताल की अच्छी छवि बनाई, जिससे लोगों का भरोसा बढ़ा. 
जनता का सदर अस्पताल के प्रति विश्वास ही कारण है कि इस अस्पताल को यह सम्मान मिला है और आने वाले समय में कोशिश रहेगी कि मेडिकल कॉलेज और अन्य सरकारी संस्थानों की श्रेणी में भी पहले स्तर पर आए.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp