Lagatar desk : कलर्स टीवी का मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है. मेकर्स ने हाल ही में शो का मजेदार प्रोमो शेयर किया है, जिसमें पहले ही एपिसोड की झलक देखने को मिलती है. प्रोमो में शो की फेमस जोड़ियों के बीच हंसी-मजाक, खुलासे और हल्की-फुल्की तकरार देखने को मिल रही है, जिसने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है.
अगस्त से शुरू होगा शो
टीवी दर्शकों को अगस्त महीने में एक नया रियलिटी शो मिलने जा रहा है. 'पति पत्नी और पंगा' एक ऐसा शो है जिसमें छोटे पर्दे की चर्चित जोड़ियां नजर आएंगी. इस शो में कपल्स का कम्पैटिबिलिटी टेस्ट, मजाकिया टास्क और रियल लाइफ का अल्टीमेट रियलिटी चेक देखने को मिलेगा.
मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे करेंगे होस्टिंग
शो की मेजबानी करेंगे मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और जानी-मानी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे. प्रोमो की शुरुआत इन्हीं दोनों के साथ होती है, जहां वे दर्शकों को शो की जोड़ियों से मिलवाते हैं.
पहले ही दिन जोड़ियों के खुलासे और हंसी के ठहाके
प्रोमो में दिखाया गया है कि पहले ही एपिसोड में जोड़ियों के बीच मजेदार खुलासे और हल्की तकरार शुरू हो जाती है .स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद मजाक करते हैं कि, अगर दूसरी लाने का ऑप्शन था तो हमें क्यों नहीं बताया. इस पर स्वरा गुस्सा हो जाती हैं ,
देबिना बनर्जी बताती हैं कि गुरमीत चौधरी सोते वक्त बारिश की आवाजें निकालते हैं, जिससे उन्हें अजीब-अजीब सपने आते हैं.रुबीना दिलैक कहती हैं कि सबसे गंदा रोमांस इंजीनियर करते हैं, जिससे वहां मौजूद सभी हंस पड़ते हैं.हिना खान अपने मंगेतर रॉकी जायसवाल को लेकर खुलासा करती हैं कि वह बहुत गंदा डकारते हैं, जिस पर रॉकी जवाब देते हैं,लोगों को पार्वती मिलती है, मुझे पादवती मिली. यह सुनकर सभी की हंसी छूट जाती है.
कब और कहां देखें
'पति पत्नी और पंगा' का प्रीमियर 2 अगस्त को रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर होगा. शो का प्रसारण हर वीकेंड किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment