Latehar : जिले के महुआडांड़ प्रखंड के अक्सी पंचायत के ग्राम बंदुआ से गोयरा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इस सड़क का ग्रामीण कार्य विभाग के संवेदक एके एंड आरके वेंचर्स के द्वारा तकरीबन तीन करोड़ 32 लाख की लागत से निर्माण कराया जा रहा है.
इस सड़क निर्माण के साथ नदी पर पुल का निर्माण भी किया जा रहा है. लेकिन हैरानी यह है कि चार सालों में भी इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका. इसे लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. ग्रामीण अब गोलबंद होकर आंदोलन के मूड में हैं.
हालांकि पुल का निर्माण तो हुआ लेकिन एप्रोच पथ को अब तक पूर्ण नहीं किया जा सका. बता दें कि पंचायत अक्सी के गोयरा गांव में सड़क नहीं थी. ग्रामीण वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. जब सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों को लगा कि अब उन्हें आवागमन में सुविधा होगी. लेकिन ग्रामीणों की उम्मीमद धरी की धरी रह गयी.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में कई ग्रामीणों की खेती योग्य भूमि का भी अधिग्रहण किया गया है. कार्य के प्रारंभ में ग्रामीणों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य रोक दिया था.
जानकारी के अनुसार बिना मुआवजे के भुगतान के लिए कार्य शुरू कर दिया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक के द्वारा मनमाने तरीके एवं घटिया निर्माण कार्य किया कराया गया है. गुणवत्ता का कहीं ध्यानन नहीं रखा गया है. प्राक्कोलन अनुसार काम नहीं कराया गया है.
घटिया सरिया और अन्यक निर्माण सामग्रियां लगायी गयी है. पिछले एक साल से काम बंद है. ग्रामीणों ने उपायुक्त् से इस दिशा में पहल कर सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है.
Leave a Comment