Latehar : लातेहार जिले में बीती रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचााया. यहां के बालूमाथ थाना क्षेत्र के भैंसादोन गांव हाथियों के झुंड ने खेतों में पटवन कर रहे एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. भैंसादोन निवासी मृतक की पहचान भैंसादोन निवासी प्रमुख लोहरा के 19 वर्षीय बेटे आर्यन लोहरा के रूप मे हुई है.
प्रमुख लोहरा ने बताया कि आर्यन आलू के खेतों में पटवन कर रहा था. तभी चार की संख्या में हाथी वहां आ पहुंचे. हाथियों ने अचानक आर्यन पर हमला कर दिया और पटक कर उसकी जान ले ली. उन्होंने बताया कि घटना के समय पर वहां कोई नहीं था, इस कारण कोई उसकी मदद नहीं कर सका.
इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि हाथियों की झुंड से कई हाथी बिछड़ गये हैं और अलग झुंड बनाकर चल रहे हैं. उन्होने बताया कि वन विभाग ने तत्काल राहत के रूप में परिजनों को 40 हजार रूपये मुआवजा दिया है.
कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद प्रावधानों के अनुसार शेष राशि दिया जायेगा. रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों का झुंड लगातार घूम रहा है. उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क और जागरूक रहने अपील की. साथ ही रात में अकेले घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment