Latehar : विश्व पर्यटन दिवस पर शनिवार को लातेहार जिला पर्यटन कार्यालय की ओर से शहर के पूरब स्थित तपा पहाड़ क्षेत्र में रन फॉर नेचर कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को पर्यटन से जोड़ना व प्राकृतिक स्थलों के संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था. रन फॉर नेचर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में बालिका वर्ग में बिंदिया कुमारी व बालक वर्ग में ऋतिज राम और राहुल कुमार को जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी ने सम्मानित किया.
इसके साथ ही तापा पहाड़ पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया. इसमें स्थानीय युवाओं, पर्यावरण प्रेमियों, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार के जिला समन्वुयक शैलेन्द्र कुमार, कनीय अभियंता बीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड समन्वनयक विवेकानंद उरांव, जलसहिया तथा पर्यटन विभाग के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. इस अभियान के जरिए न केवल स्थल की सुंदरता को निखारा गया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता का संदेश भी दिया गयी.
लातेहार टूरिज्मक के डायरेक्ट र गोविंद पाठक ने कहा कि तापा पहाड़ जैसे स्थलों को पर्यटन के मानचित्र पर लाना हमारी प्राथमिकता है. आज की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि स्थानीय समुदाय पर्यटन को लेकर जागरूक और उत्साहित है. कार्यक्रम की रूपरेखा पर्यटन विशेषज्ञ, लातेहार अभिजीत कुमार ने तैयार की थी. आयोजन में खेलो इंडिया क्लब के कोच कमल कुमार, डीएससी लखेश्वर मंडल, गोविंद पाठक, जीत कुमार व जिला पर्यटन कार्यालय का सहयोग रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment