Search

लातेहार : धान कूटने की मशीन में फंसकर सामाजिक कार्यकर्ता रूबी कुमारी की मौत

Latehar :   जिले के बरवाडीह प्रखंड के मंगरा गांव में धान कूटने की मशीन में फंसकर सामाजिक कार्यकर्ता रूबी कुमारी की मौत हो गई है. घटना सोमवार की शाम तब घटी, जब वह मशीन में अपने घर का धान कूटवा रही थी. 

 

बताया जाता है कि मशीन ऑपरेटर मशीन चालू कर कहीं चला गया था. इसी दौरान रूबी कुमारी का कपड़ा मशीन में फंस गया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. रूबी वेदिक सोसायटी की सक्रिय सदस्‍य थीं.

 

घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मंगलवार को सदर अस्‍पताल में पोस्‍मार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. 

 

इधर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह भी मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए तत्काल लातेहार सदर अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. विधायक अपने रांची के आवास से मंगरा लौट रहे थे, तभी उन्हें इस हादसे की जानकारी मिली.

 

उन्होंने बिना देर किए अस्पताल पहुंचकर न केवल परिजनों को सांत्वना दी, बल्कि स्वयं मौजूद रहकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी पूरी करवाई. विधायक ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा मशीन ऑपरेटर की लापरवाही के कारण हुआ है. उन्‍होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है. 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp