Latehar : लातेहार एसपी कुमार गौरव ने मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. बैठक में पिछले माह हुए अपराधों की समीक्षा की गई. एसपी ने जिले में अपराध व उग्रवादी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए टीम वर्क के साथ काम करने की बात कही. संगठित अपराध की रोकथाम के लिए योजना और रणनीति के तहत कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें.
एसपी ने विभिन्न थानों में लंबित मामलों और कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. कहा कि इस कार्य में जरा भी कोताही नहीं बरतें. एसपी ने दुष्कर्म व पोक्सो से जुड़े कांडों में गिरफ्तारी व उद्भेदन के लिए किए गए प्रयासों की गहन समीक्षा की. उन्होंने आगामी त्योहारों को लेकर थानेदारों व पुलिस अधिकारियों को अवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सारी तैयारी पूरी कर लें. बैठक में एसडीपीओ अरविंद कुमार, भरत राम व शिवपूजन बहेलिया, सभी थाना प्रभारी समेत जिला के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment