Latehar : सदर थाना क्षेत्र के भुसुर गांव में कक्षा आठवीं की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. छात्रा के परिजनों ने स्कूल के एक शिक्षक पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
परिजनों का कहना है कि छात्रा ने पहले भी बताया था कि स्कूल का एक शिक्षक उस पर गलत नीयत रखता था और उसे प्रताड़ित भी करता था. परिजनों का आरोप है कि शिक्षक उनकी बेटी के साथ गलत हरकत करता था. शिक्षक की प्रताड़ना से वह काफी परेशान थी. 
घटना के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा भी किया. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने कहा कि मामला प्रकाश में आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment