Search

लातेहारः छात्रा ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगा दे दी जान

Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्मेहत्यां कर ली. घटना थाना क्षेत्र के रेंगाई पंचायत के गिरजाटोली की है. मृतका की पहचान स्टेला एक्का (पिता प्रताप एक्का) के रूप में की गई.  वह संत तेरेसा बालिका विद्यालय, महुआडांड़ में 10वीं कक्षा की छात्रा थी. घटना मंगलवार की देर शाम की है. पुलिस ने बुधवार को छात्रा के शव का पोस्टकमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.


 मां ने बताया कि उसकी बेटी मंगलवार की सुबह स्कूल जाने से पहले 200 रुपए मांग रही थी. लेकिन खुदरा नहीं होने के कारण उसे पैसा नहीं दे पायी. इस कारण वह स्कूल नहीं गई. इसके बाद वह सबके साथ धान काटने खेत गई. दोपहर के बाद वह घर में रह गई. जबकि सभी लोग धान काटने खेत चले गये. शाम को जब वे लोग घर पहुंचे, तो बेटी को फांसी के फंदे से झूलते देखा.


 आसपास के ग्रामीण इसे प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना महुआडांड़ थाना को दी. सूचना पर महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उन्होंने बताया की मामले की जांच जारी है. प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता स्पहष्टी हो पायेगा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp