Search

लातेहारः पीसीआर वैन की चपेट में आकर छात्र घायल, अस्पताल में भर्ती

Latehar : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में पीसीआर वैन की चपेट में आकर एक स्कूेली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने घायल छात्र को चंदवा सीएचसी में भर्ती कराया. वाहन चालक को भी हल्कीी चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छोड़ दिया. घटना शनिवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे चंदवा थाना के पास की है. घायल छात्र की पहचान संजीत कुमार, पिता संजय उरांव (टुड़हामू, चंदवा) के रूप में हुई है.


 जानकारी के अनुसार, चंदवा थाना पुलिस की पीसीआर वैन इंदिरा गांधी चौक की ओर से थाना की ओर जा रही थी. इसी दौरान थाना के दक्षिण-पश्चिम बाउंड्री बॉल के पास वैन अनियंत्रित होकर छात्र को अपनी चपेट में लेते हुए दीवार से जा टकराई. स्थानीय लोगों के अनुसार, दीवार से टक्कर के बाद पीसीआर वैन में सवार सभी लोग भाग कर थाना परिसर में घुस गये और इसकी जानकारी दी.

 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्तन पीसीआर वैन को वहां से हटाया और घायल छात्र व चालक को चंदवा सीएचसी ले गई. वहां डॉ नीलिमा ने दोनों का इलाज किया. छात्र अस्पताल में ही भर्ती है. चंदवा थाना प्रभारी रंधीर कुमार ने बताया कि चालक को मिर्गी का दौरा पड़ता है और उसके साथ पहले भी ऐसा हादसा हो चुका है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp