Search

लातेहार : पीटीआर इलाके में हाथी का शव पाया गया

Latehar : पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में बुधवार को एक हाथी का शव पाया गया. हाथी का शव पीटीआर के बुचीदाड़ी गांव के पास पाया गया है. मृत हाथी का दांत नहीं है. ग्रामीणों के माध्यम से वन विभाग को सूचना मिली. 

 

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. हाथी की मौत के कारणों का खुलासा मृत हाथी के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. पशु चिकित्सकों की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना ने हाथी के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी. बुचीदाढ़ी गांव के खेत में एक हाथी का शव पड़ा है. 


  

विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. वहां हाथी मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हाथी की मौत कैसे हुई है. बताया जाता है कि जो हाथी मृत अवस्था में पाया गया है, उस प्रजाति के हाथी के दांत नहीं होते हैं. बेतला क्षेत्र में इस प्रकार के हाथी पाए जाते हैं.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp