Muzaffarpur : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए रेवा घाट जा रही महिलाओं के ऑटो को स्कॉर्पियो ने जोरदार मारी टक्कर .यह हादसा सरैया थाना क्षेत्र के बखरा गुदरी बाजार के पास हुआ.
हादसे में पांच महिलाएं और दोनों ऑटो चालक घायल हुए हैं. घायल ऑटो चालक मुन्ना कुमार भगत (बड़का बसौली, जैतपुर) ने बताया कि स्कॉर्पियो इतनी तेज रफ्तार में थी कि कुछ समझ ही नहीं आया. यात्रियों को बचाने के प्रयास में उनका ऑटो दूसरी ऑटो से टकरा गया. दूसरी ऑटो में बसौली गांव की एक महिला सवार थी.
भीड़ की मदद से स्कॉर्पियो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस ने सभी घायलों को पीएचसी सरैया में भर्ती कराया, तीनों वाहनों को जब्त किया और चालक को हिरासत में लिया.वहीं, उसी क्षेत्र के सुपना में गंगा स्नान के लिए बाइक से जा रहे अधेड़ भगत जी अचानक नियंत्रण खो बैठे और सड़क किनारे गिरकर बेहोश हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment