Latehar : भारतीय किसान संघ की लातेहार जिला इकाई का प्रशिक्षण शिविर शहर से एक होटल में आयोजित किया गया. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमलाल, प्रदेश अध्यक्ष जयकुमार सिंह व महामंत्री दीपक उरांव शरीक हुए. क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि किसानों की समृद्धि से देश समृद्ध होगा. आज देश का किसान कई प्रकार की समस्याधओं से जूझ रहा है. किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्यस नहीं मिल पा रहा है. सरकार किसानों को जरूरी संसाधन उपलब्धू नहीं करा रही है. जब तक इन समस्या ओं का समाधान नहीं होगा, किसान खुशहाल नहीं होंगे. अपने हक के लिए किसानो को भी जागरूक होना होगा. संगठन किसान हित में कार्य कर रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष जय कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में भारतीय किसान संघ किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सतत संघर्ष कर रहा है. प्रदेश मंत्री दीपक उरांव ने कहा कि गांव आधारित खेती सबसे उत्तम है. कार्यक्रम की अध्यकक्ष्ता जिला अध्यक्ष राजू सिंह ने व संचालन जिला मंत्री बबन माझी ने किया. मौके पर मनीष कुमार, सरजू प्रसाद, अशोक, कुंदन प्रसाद, मनोज उरांव, गोविंद सिंह, सुरेंद्र सिंह व सुनील प्रसाद समेत कई किसान मौजूद थे.