Search

लातेहार: छात्रों के काम नहीं आया छात्रावास, भवन की स्थिति जर्जर

Latehar: चंदवा शहर के बीचोंबीच स्थित प्लस 2 उच्च विद्यालय के नजदीक कल्याण मद से छात्रावास का निर्माण करवाया गया था. वह आजतक छात्रों का काम नहीं आ सका. छात्रावास के निर्माण के समय लोगों में एक उम्मीद जगी थी कि यहां सुदूर इलाके के छात्र शिक्षा ग्रहण कर पायेंगे और अपना भविष्य संवारेंगे, लेकिन ये सपना ही रह गया. इसे भी पढ़ें-असिस्टेंट">https://lagatar.in/hearing-on-assistant-engineer-appointment-completed-in-hc-decision-on-14-government-and-jpsc-debated-for-75-minutes/">असिस्टेंट

इंजीनियर नियुक्ति पर HC में सुनवाई पूरी, 14 को फैसला, सरकार और JPSC ने 75 मिनट की बहस

लाखों रूपये की लागत से बना छात्रावास

आरोप है कि ये छात्रावास प्राक्कलन के विरूद्ध बनाया गया. इसे चालू करवाने के लिए राजनेता और समाजेवियों ने सकारात्मक पहल नहीं की. यदि इस दिशा में कदम उठाया जाता तो आज छात्रावास छात्रों से गुलजार रहता. सुदूर इलाके के गरीब छात्रों का भविष्य संवर जाता. लाखों रूपये से बना छात्रावास कोई काम का नहीं है. यह जांच का विषय है. ठेकेदार और इनसे संबंधित पदाधिकारियों परर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए थी, जो नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें-मॉनसून">https://lagatar.in/raise-the-problems-area-in-monsoon-session-work-in-the-interest-of-the-people-alamgir-alam/">मॉनसून

सत्र में क्षेत्र की समस्याओं को उठा जनता के हित में काम करें कांग्रेसी विधायक : आलमगीर आलम
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp