Search

लातेहारः सोशल ऑडिट कर लौट रही थी टीम, बोलेरो की चपेट में आकर 3 घायल

Latehar : रांची-मेदिनीनगर राष्ट्री य उच्चि पथ-75 पर लातेहार के डुड़ंगी गांव के पास शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे सड़क दुर्घटना में मनरेगा सोशल ऑडिट टीम के तीन सदस्य घायल हो गए. घायलों में रघुनाथ परहिया (मुर्गीडीह, बरवाडीह), कलारा टूटी (केड़, छिपादोहर) व दिनेश उरांव (तुलबुल, लातेहार) शामिल हैं. आनन-फानन में तीनों को सदर अस्प)ताल लाया गया. रघुनाथ परहिया और कलारा टूटी का पैर टूट गया है. जबकि नेश उरांव को हल्की चोटें आई हैं.

घायल रघुनाथ परहिया ने बताया कि वे लोग एक बाइक पर सवार होकर तुलबुल गांव से मनरेगा योजना की ऑडिट कर वापस पंचायत सचिवालय लौट रहे थे. इसी दौरान दुड़ंगी गांव से पंचायत सचिवालय जाने वाले रास्ते की ओर जैसे ही मुड़े तेज गति से आ रही एक बोलोरो ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्क र के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए.  स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रघुनाथ परहिया और कलारा टूटी को रांची रेफर कर दिया. पुलिस ने बोलेरो और बाइक को जब्तच कर लिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp