Latehar : लातेहार जिले के बरवाडीह के प्राचीन पहाड़ी मंदिर में फिर चोरी की घटना हुई है. चोरों ने सोमवार की देर रात मंदिर में घुसकर ऊपरी तल पर स्थित हनुमान जी की प्रतिमा से चांदी की दोनों आंखें निकाल ली और फरार हो गए. श्रद्धालु मंगलवार की सुबह जब पूजा करने मंदिर पहुंचे, तो प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देख दंग रह गए. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व मंदिर समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे. लोग काफी आक्रशित दिखे.
सूचना मिलते ही बरवाडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम, थाना प्रभारी अनूप कुमार दल-बल के साथ मंदिर पहुंचे और गहनता से जांच शुरू कर दी. पुलिस पादाधिकारियों ने दावा किया है कि बहुत जल्द मामले का खुलासा करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इधर, ग्रामीणों का कहना है कि मंदिरों और घरों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. पुलिस उदासीन बनी हुई है. पुलिस अभी तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. चोर बरवाडीह पुलिस प्रशासन को चुनौती देकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment