Latehar : लातेहार शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. चोरों ने सदर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी मिथलेश कुमार पांडेय के बंद घर का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये की सपंति पर हाथ साफ किया. भुक्तभोगी मिथलेश पांडेय ने बताया कि वे घर में ताला लगा कर अपने दूसरे घर में सोने गये थे. गुरुवार की सुबह जब घर पहुंचे, तो ग्रिल का ताला टूटा हुआ था. चोर कमरे में बक्सा में रखे सोना, चांदी के जेवर, बर्तन व अन्य कीमती सामान ले गए.
भुक्तभोगी ने थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस चोरों का पता लगाने के प्रयास में जुट गई है. ज्ञात हो कि इससे पहले मंगलवार की रात मोंगर गांव में चोरों ने आकाश कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसी रात प्रखंड कार्यालय के समीप एक चाय की दुकान में भी चोरों ने चोरी की थी. चोर एक महीने के अंदर मोंगर निवासी स्व चंचल प्रसाद, बिहारी प्रजापति व हरखा गांव निवासी विशुनदेव राम के घर में चोरी की घटना का अंजाम दे चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment