Search

लातेहारः बंद घर का ताला तोड़ जेवर व बर्तन ले भागे चोर

Latehar : लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के कीनामाड़ क्षेत्र में चोरों ने चोरी सी घटना को अंजाम दिया है. चारों ने कीनामाड़ निवासी अविनाश पांडेय के बंद घर का ताला तोड़कर कीमती जेवर व बर्तन आदि की चोरी कर ली. अविनाश ने बताया कि वे पिछले बुधवार को अपने पैतृक घर गये थे. शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे जब लौटे तो देखा कि घर के बाहर का दरवाजा टुटा हुआ है. घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. आलमारी व ट्रंक से जेवर व बर्तन गायब थे. चोर पूजा के बर्तन व अन्य  सामग्री भी ले गए. उन्होंने बताया कि तकरीबन चार लाख रुपये की संपत्ति चोरों के हाथ लगी है.

गृह स्वामी की पर सूचना पर प्रभारी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होनने कहा कि पुलिस तहकीकात कर रही है. शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp